
-
Onlline Registration is started for admission ITI session 2025-27
thE i.e.t.e. Varanasi


दी. आई०ई०टी०ई०
248, महेशपुर , इण्डस्ट्रीयल इस्टेट, वाराणसी
NEWS & EVENTS

The Institution of Engineering and Technical Education
The IETE, को भारत सरकार नें इण्डियन पल्म्बिंग स्किल काउँसिल के तहत CSR Pumbing For RPL Project के लिए पूर्वांचल क्षेत्र के चार जिलों को (लखनऊ , कानपुर , देवरिया और इलाहाबाद) सुचारु रुप से संचालन हेतु प्रमाणित किया है ।
उपरोक्त चार जिलों में जिन पल्म्बर बंधुओं के पास उनके हुनर का प्रमाण पत्र नहीं है, किन्तु पल्म्बिंग के कार्य मे वे निपुण हैं ऐसे लोगो को इण्डियन पल्म्बिंग स्किल काउँसिल के तहत भारत सरकार के द्वारा दक्षता मूल्यांकन के पश्चात प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।
The IETE , इण्डियन पल्म्बिंग स्किल काउँसिल के साथ जुड़कर पल्म्बर बंधुओं के हुनर के दक्षता का मूल्यांकन करेगी , जिसके लिए उनसे किसी भी प्रकार की शुल्क / राशी या फिस नही ली जायेगी ।
जो भी पल्म्बर बन्धु इन चार जिलों ( लखनऊ , कानपुर , देवरिया और इलाहाबाद ) में Pumbing For RPL के लिए नामांकन (Registration) कराना चाहतें है वे Online हमारी website www.iete.in पर आकर अपना Registration करा सकतें है .
Offline नामांकन (Registration) कराने के लिए निचे दिये गये पते पर सम्पर्क करें ।
दी इन्स्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्निकल एड्युकेशन
248 , महेशपुर, इण्डस्ट्रियल एरिया , पोस्ट इण्डस्ट्रियल इस्टेट ,
वाराणसी , उत्तर प्रदेश - 221106
फोन: 0542-2372035
मोबाईल : 9454234449 , 9319348362, 9389531213

Upcoming Events & pro.